Sarpanch Mahapadav से जुड़ी बड़ी खबर मंत्री से नाराज सरपंच संघ
Aug 06, 2022, 13:40 PM IST
Big news related to Sarpanch Mahapadav, Sarpanch union angry with the minister
जयपुर में प्रदेशभर के सरपंचों का महापड़ाव आज भी जारी है...मानसरोवार में सरपंचों ने डेरा डाला हुआ है....और आज भी पीसीसी चीफ से वार्ता होगी....वहीं इससे पहले महापडाव के दौरान दो गुट बन गए...पहला गुट मंत्री रमेश मीना के विरोध में है...तो दूसरा गुट मंत्री के समर्थन में है....बता दें कि मंत्री रमेश मीना ने बाडमेर और नागौर में 300 करोड के भ्रष्टाचार का दावा किया था....जिसके बाद से सरपंच संघ, मंत्री से नाराज है.