उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री गहलोत बोले- ऐसा कोई कैसे कर सकता है
Jun 28, 2022, 20:15 PM IST
राजस्थान ( Rajasthan ) के उदयपुर में हुए मर्डर ( Udaipur murder ) मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok gehlot ) ने बयान दिया है. जोधपुर ( Jodhpur ) दौरे पर एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra modi ) से अपील करता हूं कि वो देश से शांति की अपील करें. गहलोत बोले- मैं हैरान हूं, कोई ऐसी हत्या ( Murder ) कैसे कर सकता है. हमें शांति ( Peace ) बनाए रखनी है.