हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में JJP 30-80 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
Jul 24, 2023, 23:27 PM IST
Dushyant Chautala : हनुमानगढ़ आए हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान के विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी जननायक जनता पार्टी राजस्थान में 30 से 80 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी और इसके लिए कई पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री उनके संपर्क में हैं और उनसे चर्चा चल रही है. श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ जाते हुए हनुमानगढ़ जंक्शन में रुके दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी जेजेपी राजस्थान में संगठन का विस्तार कर रही है और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उनकी पार्टी की भारतीय जनता पार्टी से चर्चा चल रही है.