SC आरक्षण को लेकर विजय सांपला का बड़ा बयान !
Aug 25, 2022, 17:37 PM IST
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा, ट्राइबल एरिया में एससी आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है. जिसमे अधिकारियो ने वहा जनसंख्या का हवाला कम होने का दिया. अगर जनसंख्या के हिसाब से देना हैं तो बीकानेर में फिर बढ़ाना चाहिए. SC आरक्षण जिलों के हिसाब से नहीं स्टेट के अनुसार लागू होता. Video में देखिए और क्या कहा विजय सांपला ने...