जालौर Valera मठ महंत Paras Bharti अपहरण मामले में बड़ा अपडेट Mahant Kidnaping
Jul 04, 2022, 10:45 AM IST
जालोर, वालेरा मठ महंत पारस भारती अपहरण मामला, महंत रेवदर(सिरोही) में मिले सुरक्षित, अज्ञात लोग ने उन्हें नाले में पटक कर हो गए फरार,महंत ने रेवदर आबकारी थाने में पहुंच कर बताई आपबीती,एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने दी जानकारी । देर रात जालोर पुलिस पहुंची रेवदर,कोतवाल अरविंद कुमार टीम के साथ महंत को लेके आए जालोर, पूछताछ के बाद पूरे मामले की पुलिस करेगी खुलासा