बीकानेर निगम आयुक्त अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी, अचानक शुरू हो गया बवाल
Aug 04, 2022, 19:48 PM IST
बीकानेर निगम आयुक्त के ख़िलाफ़ सड़कों पर आई मेयर. जिला कलेक्ट्रेट के सामने मेयर सुशीला कँवर राजपुरोहित अपने 40 पार्षदों के साथ अनिश्चितक़ालीन धरने पर बैठी. प्रशासन शहरों के संग अभियान के झूठे आँकड़े ओर जनता को परेशान करने का मेयर लगा रही आरोप, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, यूडीएच मंत्री सहित जयपुर के तमाम अधिकारीयों को मेयर मुलाक़ात कर अपनी बात रख चुकी है.