Bikaner News: बीकानेर में केमिकल से भरे ट्रक में लगी अचानक आग, दूर-दूर तक दिखे आग के गुब्बार, देखिए वीडियो
Aug 05, 2023, 10:19 AM IST
Bikaner News: बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र के नौरंग देसर के पास स्तिथ भारत माला सड़क पर अल सुबह सड़क पर दौड़ रहे केमिकल तेल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की जब तक ड्राइवर कुछ समझता उससे पहले वो गंभीररूप से झुलसा गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे नापासर थाने के सेकंड अधिकारी संतोष नाथ ने बताया की टैंकर गुजरात से पंजाब जा रहा था,टैंकर में 23 वर्षीय ड्राइवर के जुलसने के समाचार मिले हैं. थानाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर इंसानियत दिखाते हुए सबसे पहले घायल व्यक्ति को बाहर निकाल कर एंबुलेंस का बिना इंतजार किए सरकारी वाहन से पीबीएम भेजा.