Bikaner News: CI से अभद्रता की घटना को बीडी कल्ला ने नकारा, SP से की मुलाकात
Oct 31, 2023, 19:57 PM IST
Bikaner today latest News: मंत्री बीडी कल्ला ( Minister BD Kalla ) ने SP गौतम ( SP Gautam ) से मुलाकात की. दो दिन पहले नया शहर CI गोविंद व्यास ( CI Govind Vyas ) से हुई बदसलूकी ( misbehavior ) मामले में बीडी कल्ला ने मुलाकात की. दोनों पक्षों की सुनवाई कर निष्पक्ष जांच की मांग ( Demand for fair investigation ) रखी. वहीं मीडिया से कल्ला ने CI से अभद्रता ( indecency ) की घटना को नकारा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-