Bikaner News : बीकानेर बेखौफ हुए अपराधी और गैंगस्टर्स, वकील को मिली रंगदारी की धमकी !
Mar 11, 2023, 12:15 PM IST
Bikaner News : बीकानेर में अपराधी और गैंगस्टर्स बेखौफ हो गए हैं. वही अब एक वकील को रंगदारी की धमकी मिली है. रितिक बॉक्सर गैंग के गुर्गे ने वकील से 4 लाख की रंगदारी मांगी है. वही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी बदमाशों ने दी है. मामले की सूचना एमडीवी कॉलोनी निवासी हिमांशु ने नया शहर थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया है. इस दौरान पीडित ने डर कि वजह से 40 हजार का पेमेंट भी करवा दिया. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.