Bikaner News : बीकानेर के खाजूवाला स्थित IGNP नहर में गिरी बोलेरो कैंपर गाड़ी, पिता पुत्र दोनो डूबे
Feb 15, 2023, 11:57 AM IST
Bikaner News : बीकानेर के खाजूवाला स्थित IGNP नहर में एक बोलेरो कैंपर गाड़ी गिर गई. घटना की सूचना पर छतरगढ पुलिस व SDRF की टीम पहुंची मौके पर पहुंची. नहर में गाड़ी में सवार एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया गया है वहीं दूसरे की तालाश SDRF की टीम कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाल स्थित छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के आरडी 560 IGNP नहर में बोलेरो कैंपर गाड़ी करने से हादसा हो गया. मामले की सूचना पर छतरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू मौके पर टीम के साथ पहुंचे और SDRF की टीम के साथ नहर में तलाश की.