Bikaner News : बीकानेर में होने जा रहा कैमल फेस्टिवल, कैमल को सजाकर तैयार करने में जुटे मालिक
Jan 12, 2023, 17:40 PM IST
Bikaner News : पूरी दुनिया में कैमल को लेकर विख्यात बीकानेर में कैमल फ़ेस्टिवल होने जा रहा है. जहा फ़ेस्टिवल को लेकर पर्यटन विभाग,कलाकार ओर जिला प्रशासन पूरे जोश में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. ऐसे में इस बार का फ़ेस्टिवल पिछले कई सालो के फ़ेस्टिवल से ख़ास है ज़हा प्रशासन की ओर से इसे विशेष बनाने के लिए कुछ नए प्रयास भी किए जा रहे हैं तो वहीं देशी और विदेशी कलाकार भी अपने हुनर को दिखाने के लिए बेताब है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)