सैनिक रामस्वरूप कस्वां की मौत, परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेने से किया इनकार... शहीद का दर्जा देने की मांग
Sep 26, 2024, 13:41 PM IST
Bikaner news: बीकानेर के पांचू से बड़ी खबर है. सैनिक राम स्वरूप कस्वा की मौत का मामला सामने आया है. जहां सैनिक को शहीद का दर्जा देने की मांग की जा रही है. जिसकी वजह से शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी स्मारक पर धरना लगा हुआ है. वही परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेने से इंकार कर दिया है. ( वीडियों देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-