Bikaner News: रानी बाजार इलाके के होटल के टैरिस पर आग,कूलिंग सिस्टम में लगी आग
Jul 13, 2023, 14:34 PM IST
Bikaner News: बीकानेर रानी बाज़ार इलाक़े में होटल के टेरेस पर आग लग गई. होटल के कूलिंग सिस्टम में आग लगी है. आग लगने से होटल में धुए दूर-दूर दिखाई देने लगा जिससे आस-पास के लोगो में अफरातफरी मच गई. फिलहाल आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वही आग पर समय रहते काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया.