Bikaner News : मेघवाल बोले मुझे भी ख़रीदने के प्रयास किए गये थे, गहलोत ना होते तो...
Jun 03, 2023, 17:54 PM IST
Bikaner News : बीकानेर में आईसीसी सचिव और राजस्थान सह प्रभारी क़ाज़ी निज़ामुद्दीन का बीकानेर में पहुंचे. इस दौरान ज़िला पदाधिकारी बैठक में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने बड़ा बयान दिया है. मेघवाल ने कहा- मुझे भी ख़रीदने के प्रयास किए गये थे, मेरे पास रिकॉर्डिंग, लेकिन ये बाते अब पुरानी हो गई. मैंने बोला पशु बेचे ख़रीदे जा सकते है इंशान नहीं, अशोक गहलोत नहीं होते तो सरकार ना बचती.