Bikaner News : बीकानेर में गिरे ओले, भीषण गर्मी में सावन जैसी चल रही है हवाएं
May 28, 2023, 19:25 PM IST
Bikaner News : बीकानेर शहर में तेज मूसलाधार बारिश हुई. कई इलाक़े पानी पानी हुए तो कई इलाको में ओले भी गिरे. निचले इलाको में पानी भर गया. मौसम विभाग ने दे रखी थी भारी बारिश की चेतावनी. लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ. बता दें कि मौसम के बदले मिजाज के कारण नौतपा में भी सावन जैसी हवाएं चल रही है. देखिए वीडियो-