Viral Video : छोटू हाथी का हुआ बकरी से सामना, तो भागता हुआ मम्मी हथिनी के पास पहुंचा
Jan 11, 2023, 21:06 PM IST
Viral Video : हाथी (Elephant Viral Video) यूं तो सबसे ताकतवर जानवर है. अकेला शेर भी हाथी से लड़ने से पहले सोचता है. पर हाथी को भी डर लगता है. एक क्यूट (Elephannt Cute Video) सा वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी का बच्चा बकरी से डरकर अपनी मां के पास पहुंच जाता है.