Bikaner News : टंकी पर चढ़ कर किसानों का हाईवोल्टेज ड्रामा, अधिकारी नहीं ले रहे सुध
Jan 11, 2023, 20:40 PM IST
Farmer Protest, Bikaner News : बीकानेर (Bikaner ki Khabar) के नापासर में किसान (Rajasthan Farmers) बिजली न मिलने के कारण परेशान हैं. बिजली (Electricity) की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ किसान प्रदर्शन कर रहे है. विरोध प्रदर्शन (Kisanon ka Pradarshan) करते हुए किसान नोरंगदेसर गांव की टंकी पर चढ़ गए. सिंचाई कनेक्शन (Irrigation Connection) में हो रही बार बार ट्रिपिंग व तय सीमा के अनुसार विद्युत सप्लाई नही देने का विरोध किया. कल किसानों ने जीएसएस पर ताला लगाया था. किसानों ने किसी भी अधिकारी के वार्ता पर नहीं आने पर रोष जताया.