Bikaner news : बज्जू खालसा में होली कार्यक्रम की धूम , राजस्थानी पारंपरिक लोक गीतों से झूमा बज्जू खालसा
Mar 09, 2023, 13:36 PM IST
Bikaner news : राजस्थान में लोगो पर होली की खुमारी देखने को मिली तो वही देश के आख़िरी तहसील और गाँव में भी होली की धूम देखने को मिली ऐसे में देश में बॉर्डर के समीप आख़िरी तहसील बज्जू खालसा में भी होली मिलन समारोह में जमकर लोगो ने लुत्फ़ उठाया समारोह प्रधान भगीरथ तेतरवाल के नेतृत्व में किया गया जहां राजस्थान के जाने माने राजस्थानी लोग कलाकारों को विशेष रूप से बुलवाया गया