Bikaner News: बीकानेर के बज्जू में भीषण सड़क हादसा, एक महिला सहित 3 की मौत
Jul 24, 2023, 19:29 PM IST
Bikaner News: बीकानेर के बज्जू भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में इस दौरान तीन जनों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बिज्जू में बस व क्रेटा कार गाड़ी की भिडंत हो गई. टक्कर में एक महिला सहीत 3 की मौत हो गई है. क्रेटा गाड़ी से बीकानेर निवासी 6 लोग रामदेवरा से बज्जू की तरफ आ रहे थे. इस दौरान मुख्य नहर की एक हजार आरडी पर हादसा हो गया. हादसे में 3 जने गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का बज्जू सीएचसी में इलाज जारी है. घायलों में दो बच्चे एक पुरुष शामिल है. बज्जू-जैसलमेर सड़क मार्ग पर हादसा हुआ है.