Bikaner News : बीकानेर में भारत पाक सेक्टर कमांडर लेवल को ऑर्डिनेशन मिटींग
Feb 09, 2023, 10:56 AM IST
Bikaner News : बीकानेर भारत पाक सेक्टर कमांडर लेवल को ऑर्डिनेशन मिटींग होगी. BSF बीकानेर सेक्टर की सीमा चौकी सतराना पर बैठक होगी. बीकानेर सेक्टर की ये बैठक पहली बार हो रही है. भारत की ओर BSF बीकानेर सेक्टर के DIG पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ शामिल होगें. पाकिस्तान की ओर से सेना के सेक्टर कंमाडर शामिल होगे.