bikaner news: गणपति की चमत्कारी मूर्ती, जिनका निर्माण 19 साल में हुआ
Sep 16, 2024, 11:06 AM IST
bikaner news: देशभर में कई गणेश प्रतिमाएं आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. ऐसी ही प्रतिमा बीकानेर में है. जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. इन गणपति के सिर पर सूर्य, चन्द्र विराजमान है. वही सफेद आक के गणपति है. इसका निर्माण बाबा बालकनाथ ने करवाया था. वही इस प्रतिमा का निर्माण 19 साल में हुआ था. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-