Bikaner News: श्रीडूंगरगढ़ में व्यापारी से बदमाशों ने लूटा सोना, भागते हुए पुलिस ने बदमाश को किया ढेर
Jul 21, 2023, 16:18 PM IST
Bikaner News: श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के मोमासर में देर रात 6 ज्वेलर्स की दुकानों में लूट करने की वारदात सामने आई. लुटेरे करीब पचास लाख का सोना लूट कर ले गए. गांव मोमासर के ग्रामीणों ने भी पुलिस गाड़ियों से लुटेरों का पीछा किया. श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की सूचना पर चुरू जिला पुलिस भी एक्टिव हुई और मोमासर से भाग कर हाइवे चढ़ने वाले पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया तो रतनगढ़ पुलिस ने आगे घेर लिया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की और नाकाबंदी तोड़ भाग गए. इस दौरान लुटेरों की गाड़ी पलट गई. इसके बाद इनका पुलिस से मुठभेड़ में लुटेरे के मारे जाने की सूचना है.