Bikaner News : बीकानेर में NSUI छात्र और डॉक्टर आमने सामने, छात्रों ने दिया डॉक्टर्स को गुलाब का फूल
Apr 01, 2023, 17:55 PM IST
Bikaner News : बीकानेर में एनएसयूई छात्र और डॉक्टर आमने सामने हो गए. इस दौरान माहौल गर्मा गया. एनएसयूई छात्र और डॉक्टर के की ओर से एक दूसरे के ख़िलाफ जमकर नारेबाजी हुई. डूँगर कॉलेज से एनएसयूई छात्र रैली के माध्यम से RTH के विरोध में धरने पर बैठे डॉक्टर्स से मिलने पहुँचे थे. धरने पर बैठे डॉक्टर्स को छात्र गुलाब का फूल देकर धरना ख़त्म करने का अनुरोध करने पहुँचे थे. इस दौरान डॉक्सर्स और छात्र आमने सामने हो गए. मामले की जानकारी मिलते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और बीच बचाव किया.