Bikaner News : पाक की नापाक हरकत, ड्रोन के जरिए ड्रग्स की सप्लाई, BSF ने ड्रग्स पकड़कर एक को दबोचा
Mar 07, 2023, 11:16 AM IST
Bikaner News : भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर BSF ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2-3 किलो ड्रग्स बरामद पकड़ी है. सीमा पार से ड्रोन के जरिए तस्करी के लिए ड्रग्स की सप्लाई की जा रही थी. इस दौरान BSF के जवानों ने 2-3 किलो ड्रग्स बरामद की है. भारतीय सीमा में करोड़ों का ड्रग्स पड़ने जाने के बाद डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ मौके पर रवाना पहुंचे. इस दौरान बीएसएफ़ जवानों ने ड्रोन पर फ़ायरिंग की. इस दौरान इंडिया की तरफ ड्रग्स का कंसाइनमेंट लेने आये स्मगलर्स को दबोचा गया. डीआईजी ने बताया कि 2-3 किलो ड्रग्स बरामद की इंटरनेशनल मार्केट में 10-12 करोड़ बताई जा रही है.