Bikaner News : होली पर फुटबॉल खेलते एक साथ दिखे PM Modi और UP CM Yogi, देखिए ये वीडियो
Mar 06, 2023, 13:11 PM IST
Bikaner News : बीकानेर में धरणीधर मैदना पर फुटबॉल का एक अनोखा मैच का अयोजन किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के साथ साथ गोतम अडानी ने फुटबॉल मैच खेल एक दूसरे के गोल पोस्ट पर शॉर्ट मारे. वही भगवान शिव भी अपने गणों के साथ इस मैच में जलवा बिखरते नजर आए. बीकानेर में होली पर आयोजित होने वाले फगनिया फुटबॉल मैच हुआ जिसमे भाग लेने वाले कलाकार नेता, अभिनेता के साथ भगवान का स्वांग बन कर भाग लेते है. मैच में साइकिल पर सवार होकर मोदी-अडानी मैदान पर पहुंचे.