Bikaner News : बीकानेर के रोही में सीसीटीवी लगा मिला संदिग्ध गुब्बारा
Mar 06, 2023, 14:48 PM IST
Bikaner News : भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर (India-Pakistan International Border) के सीमावर्ती बीकानेर जिले में एक बार फिर से महाजन के रामबाग की रोही में सीसीटीवी लगा संदिग्ध गुब्बारा मिला है. सीमावर्ती क्षेत्र होनें कारण गुब्बारा संग्धिद लग रहा है. वही गुब्बारे पर सीसीटीवी कैमरे जैसा सिस्टम भी लगा हुआ है. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर महाजन पुलिस मौके के लिए पहुंची और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इस इलाके में पहले भी सीमा पार से संदिग्ध वस्तुएं भारतीय सीमा में आती रही हैं. गुब्बारे की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. यह क्षेत्र भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के काफी नजदीक है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और सीमा सुरक्षा बल को सूचना दी.