Bikaner News: खाजूवाला में संदिग्ध कबूतर मिलने से फैली सनसनी, पंखों पर लिखे हैं कुछ नंबर

Feb 18, 2024, 17:37 PM IST

Bikaner latest News: सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में संदिग्ध कबूतर मिलने का सिलसिला जारी है. खाजूवाला थाना क्षेत्र ( Khajuwala police station area ) के चक 17 PKD में संदिग्ध कबूतर ( Pigeon suspected in Chak 17 PKD ) मिला. कबूतर के पंखों पर कुछ नम्बर लिखे हुए हैं. ग्रामीणों ने खाजूवाला पुलिस को संदिग्ध कबूतर की सूचना दी. खाजूवाला पुलिस व BSF मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link