Bikaner News : बीकानेर में कुत्तों का आतंक, आर्मी एरिया में बच्चे को नोचने की दर्दनाक घटना
Mar 11, 2023, 16:00 PM IST
Bikaner News : बीकानेर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आर्मी एरिया में घर के आगे खेल रहे ढाई वर्षीय बच्चों को आवारा कुत्तों ने काट लिया. बच्चे को नाजुक हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया. बच्चे के गर्दन व सीने पर कई घाव आए हुए हैं. चिकित्सकों ने इमरजेंसी में ऑपरेशन कर टांके लगा दिए हैं. बच्चे को आईसीयू में भर्ती रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार आर्मी एरिया क्षेत्र में शुक्रवार शाम को ढाई वर्षीय अविनाश घर के आगे खेल रहा था. तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया.