Bikaner News: आभूषण के दुकान में अनोखे ढंग से की चोरी, तीन क्विंटल वजन तिजोरी ही उठा ले भागे चोर
Jan 13, 2024, 20:13 PM IST
Bikaner latest News: गजनेर थाना ( Gajner police station ) क्षेत्र के मुख्य बाजार में शुक्रवार की रात को एक आभूषण दुकान ( jewelery shop ) में चोरों ने अनोखे ढंग से चोरी की वारदात ( theft incident ) को अंजाम दिया. चोरों ने पहले दुकान के ताले तोड़े फिर अंदर रखी तिजोरी को खोल नहीं पाए तो तीन क्विंटल वजन तिजोरी ( three quintal weight safe ) लेकर भाग गए. चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-