Cyclone Biporjoy : बिपरजॉय का ट्रेनों पर असर, ये 14 ट्रेनें हुई आज रद्द देखिए लिस्ट
Jun 17, 2023, 17:45 PM IST
Cyclone Biporjoy : अरब सागर में ‘बिपरजॉय’ चक्रवात तूफान को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने आज उत्तर-पश्चिम रेलवे की 14 ट्रेनों का संचालन रद्द किया है. संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 14 ट्रेनों को रद्द किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि चक्रवात तूफान के चलते दक्षिणी और पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तेज बारिश और तेज हवाओं का असर देखा जा रहा है. इसके अलावा आधा दर्जन ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. इन ट्रेनों में ज्यादातर जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही आदि जिलों को जोड़ने वाली हैं.