Dausa News : किसान महिला के सर पर चिड़िया रोज करती है मस्ती, हैरान कर देगी वीडियो
Jan 08, 2023, 21:16 PM IST
Dausa News : दौसा जिले के ग्रामीण अंचल में एक महिला किसान द्वारा खेत में सिंचाई करते समय एक चिड़िया बार-बार महिला के सिर पर आकर बैठ कर अठखेलियां करती है. महिला किसान भी चिड़िया की अठखेलियों से सुकून महसूस कर रही है. लगता है महिला का और चिड़िया का कोई पूर्व जन्म का नाता है. ये वीडियो अब लोगों को हैरान कर रहा है.