बीसलपुर बांध हुआ ओवरफ्लो, 3 साल बाद लौटी खुशियां
Aug 26, 2022, 12:00 PM IST
राजधानी जयपुर, टोंक और अजमेर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध राहत की खबर आई. 3 साल के लंबे इंतजार के बाद तीन नदियों के त्रिवेणी संगम से पानी की तेज आवक से बीसलपुर बांध ओवरफ्लो हो गया. सुबह जिला कलेक्टर चिनमयी गोपाल ने विधिवत पूजा अर्चना कर ठीक 8:00 बजे बीसलपुर बांध के दो गटों को खोल दिया. VIDEO