BJP की 5वीं लिस्ट में नारी शक्ति, राजस्थान में इन 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
Mar 24, 2024, 21:48 PM IST
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने पांचवी सूची जारी कर दी है. अब 7 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की है. यानी बीजेपी अभी राजस्थान की 3 और सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. कुल मिलाकर राजस्थान में बीजेपी ने अब तक 22 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. गंगानगर- प्रियंका बालन, झुंझुनू- शुभकरण चौधरी, जयपुर ग्रामीण- राव राजेंद्र सिंह, जयपुर शहर- मंजू शर्मा, टोंक-सवाई माधोपुर- सुखबीर सिंह जौनपुरिया, अजमेर- भागीरथ चौधरी, राजसमंद- महिमा विशेश्वर सिंह को मैदान में उतारा है.