Rajasthan Election: BJP कोर ग्रुप की आज होगी बैठक, चुनाव के तैयारियों पर होगा मंथन
Tue, 03 Oct 2023-2:49 pm,
Rajasthan Election 2023: BJP कोर ग्रुप ( BJP Core Group ) की आज जयपुर में बैठक ( meeting in jaipur ) होगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ( BJP State President ) सीपी जोशी ( CP Joshi ) की अध्यक्षता ( chairmanship ) में बैठक होगी. बीजेपी प्रदेश कार्यालय ( BJP state office ) में शाम 6 बजे बैठक होगी. प्रदेश प्रभारी ( state incharge ) अरूण सिंह ( Arun Singh ), प्रदेश चुनाव प्रभारी ( state election in-charge ) प्रहलाद जोशी ( Prahlad Joshi ), पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ( Former CM Vasundhara Raje ), सह प्रभारी विजया राहटकर ( Co-incharge Vijaya Rahatkar ), केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ( Union Minister Gajendra Singh Shekhawat ), नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ( Leader of Opposition Rajendra Rathod ) आदि नेता बैठक में होंगे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-