राज्यसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बाड़ेबंदी शुरू
Jun 06, 2022, 19:16 PM IST
राज्यसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बाड़ेबंदी. जामडोली के पास देवीरतन रिसॉर्ट में होगी बाड़ेबंदी. 2 बसों के जरिए रिसॉर्ट में जाएंगे बीजेपी विधायक. 37 विधायकों को लेकर एक बस हुई रवाना. दूसरी बस शाम तक विधायकों को लेकर होगी रवाना.