Loksabha Election 2024: इन पांच नए चेहरों को मिला मौका, राहुल कस्वां समेत इनका कटा टिकट
Mar 02, 2024, 19:52 PM IST
Rajasthan Loksabha Election 2024, BJP First Candidate List: राजस्थान से बीजेपी ने नये चेहरों को मौका दिया है. मन्नालाल रावत उदयपुर से नया चेहरा. देवेन्द्र झांझड़िया चूरू से नया चेहरा. लुम्बाराम चौधरी जालौर-सिरोही से नया चेहरा. महेन्द्रजीत सिंह मालवीय बांसवाड़ा-डूंगरपुर से नया चेहरा. नागौर से ज्योति मिर्धा नया चेहरा. बांसवाड़ा-डूंगरपुर से कनकमल कटारा सांसद थे. अब इनका नाम लिस्ट में शामिल नहीं ही है. वहीं देवजी पटेल, अर्जुनलाल मीणा, राहुल कस्वां का भी टिकट कटा. देखिए वीडियो-