धनखड़ की मिमिक्री पर भड़के सभापति धनकड़, कहा- मैं पूरी आहुति दे दूंगा हवन में..
Dec 20, 2023, 15:35 PM IST
Parliament news: तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी की मिमिक्री पर पक्ष और खासकर कांग्रेस पार्टी बुरी तरह घिर गई है.. तो वहीं इस सिलसिल में देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आपत्ति जताई है, उन्होंने कहा, 'आप कहते हो कि 138 साल पुरानी पार्टी हो, क्या हुआ है? आपको सब पता है। आपकी चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है। खरगे की चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है....