Rajasthan News: `सरकारी आवास को बचाने के लिए सोनिया गांधी दे रही हैं धोखा`-BJP नेता
Feb 17, 2024, 16:50 PM IST
Rajasthan News: बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम देशवासी और प्रदेशवासी इसको सबसे बड़ा राजनैतिक धोखा मानते है. क्योंकि सोनिया गांधी का रायबरेली के लोगों ने पांच बार सांसद चुना, वर्तमान में अभी रायबरेली की सांसद है और उन्होंने रायबरेली, उत्तर प्रदेश छोड़कर राजस्थान की राह अपनाई. इसका कोई कारण नहीं हो सकता कि रायबरेली छोड़ दिया जाए धोखे के अलावा. हर कोई जनता था कि वो 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ेगी और रायबरेली से हार जायेंगी, तो हमारा निवास स्थान 10 जनपथ कानूनन चला जाएगा. देखिए वीडियो-