Rajasthan Election Result: राजस्थान में किसके सिर बंधेगी पगड़ी? चुनावी रण में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर
Nov 29, 2023, 20:12 PM IST
Rajasthan Election Result 2023: वैसे राजस्थान में सबसे तेज पगड़ी बांधने का रिकार्ड सचिन पायलट के नाम है.सचिन पायलट पिछले चुनावों की तरह अबकी बार भी पगड़ी बांधने को लेकर चर्चाओं में रहे.चुनावी प्रचार के दौरान सचिन पायलट ने कई बार अपने सिर पर पगड़ी बांधी.केवल कांग्रेस के ही नहीं,बल्कि बीजेपी के दिग्गजों ने भी पगडी बांधने में पीछे नहीं रहे.राजस्थान की आन बान और शान है पगड़ी,इसलिए नेताओं के सम्मान में उनके सिर पर पगड़ी बांधी जाती है, देखें वीडियो