बीजेपी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप आरोप ने मचाई सनसनी
Jun 13, 2022, 21:35 PM IST
बीजेपी ने कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधते हुए हल्ला बोला है , जिसके बाद से सियासी गलियारों ने पकड़ी तेजी , बयान बाजियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं सीकर के खंडेला में अधिवक्ता के आत्मदाह के मामले ने एकबार फिर जोर पकड़ा है , एसडीएम कार्यालय में अधिवक्ता के आत्मदाह के प्रकरण को लेकर बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर जोरदार हमला बोल दिया है .कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए और निशाना साधते हुए रामलाल ने कहा की अधिवक्ता के आत्मदाह करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है, लेकिन इसके पीछे एक इनसाइड स्टोरी है. रामलाल शर्मा ने कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल चल रहा है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तहसीलदार एसडीएम लगाने की एवज में कांग्रेस के नेता अधिकारियों से वसूली कर रहे हैं.सभी जगहों पर तहसीलदार एसडीएम की लगाने की राशि भी कुछ कर रखी है. कांग्रेस के नेता 5 से 10 रुपए लेकर तहसीलदार की नियुक्ति करवा रहे हैं तो 10 से 20 लाख रुपए लेकर एसडीएम लगा रहे हैं. ऐसे में आमजन को न्याय कैसे मिल सकता है, जो अधिकारी पैसे देकर पोस्टिंग ले रहा है. वह अधिकारी सुविधा शुल्क देने वाले व्यक्ति का प्राथमिकता के आधार पर काम करेगा.