Bjp Prashikshan Shivir Top News 2023 की रणनीति बनाने में जुटी बीजेपी सिरोही कि ख़बरें
Jul 11, 2022, 14:48 PM IST
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में आयोजित भाजपा के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का दूसरे दिन सोमवार को 7 सत्र आयोजित होंगे जिसमे राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी प्रशिक्षण देंगे। सोमवार को संगठन को और ज्यादा कैसे मजबूत किया जाए इसको लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही बूथ मैनेजमेन्ट और ज्यादा प्रभावी और सक्रिय हो इस बात पर विशेष फोकस रहेगा। प्रशिक्षण वर्ग में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, राष्ट्रीय आईटी सेल संयोजक अमित मालवीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर सहित अन्य पदाधिकारी राज्य स्तर के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे। वर्ग में राज्य सरकार कि विफलताओं और कैसे जनता के बीच लेकर जाना है और सरकार को घेरना है इसको लेकर भी मंथन होगा। केंद्र सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओ को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कैसे पहुंचे जिससे आमजन को लाभ मिले।
आज यह रहे मौजूद। केंद्रीय अर्जुनराम मेघवाल, क़ृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, राष्ट्रीय आईटी सेल संयोजक अमित मालवीय, राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धनसिँह राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सांसद दिया कुमारी, देवजी पटेल, विधायक जगसीराम, समाराम गरासिया सहित प्रदेश भर के पदाधिकारी मौजूद है।