Mango : कोयले जैसा काला आम, अंदर से उतना ही रसीला, वीडियो देख मन करेगा अभी चूस लें
Jun 02, 2023, 23:22 PM IST
Mango Video : हरे आम, पीले आम, दशहरी आम, मालदा आम, आपने कई तरह के आम देखे होंगे, पर ऐसा आम शायद पहले कभी न देखा हो. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आम का रंग काल है. एक शख्स ने अपने हाथ में काला आम ले रखा है. इसके बाद वो शख्स आम में चीरा लगाता है. जब आम कटता है तो अंदर से बेहद रसीला और पीला गूदा नजर आता है. जिसे देखकर किसी का मन ललचा जाए. रिपोर्ट के मुताबिक, काले आम जमैका में बेहद कॉमन हैं. इन्हें Jamaican black mango या Blackie Mango कहा जाता है. देखिए वीडियो-