नाटक के मंच से पाकिस्तान में जासूस तक, सुनिए ब्लैक टाइगर रविंद्र कौशिक की अनसुनी कहानी
Aug 28, 2023, 17:02 PM IST
Indian SPY: तारीख थी 11 अप्रैल 1952 जब राजस्थान के sri ganganagar में रविन्द्र कौशिक का जन्म हुआ था. पनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ भारत और पाकिस्तान का 1965 और 71का युद्ध देखते हुए ये बच्चा बड़ा हुआ. देशभक्ति का जज्बा लिए हुए जब रविंद्र कौशिक जवानी की दहलीज पर पहुंचे तो ऑफर मिला रॉ ज्वाइन करने का. वो भी एक नाटक के जरिए. इसके बाद रविंद्र कौशिक ने वो नाटक खेला कि सालों तक पाकिस्तान कुछ समझ ही नहीं पाया. देखिए वीडियो-