Bollywood Updates: सोनम कपूर के बेटे की पहली तस्वीर आई सामने
Aug 23, 2022, 07:43 AM IST
Bollywood updates एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं , क्योंकि हाल ही में सोनम कपूर मां बनी है जिसके बाद से मां सोनम कपूर और पिता आनंद आहूजा इंटरनेट पर छाय हुए हैं , जबसे अदाकारा सूनम मां बनी हैं तब से सबकी नजर उनके बेटे पर टिकी है की उनके बेटे की एक झलक हमें देखने को मिल जाए और कुछ समय पहले हि सोनम की बहन ने रिया कपूर नें सोनम कपूर के बेटे संग अपनी फोटो साझा करी है लेकिन इन फोटो में सोनम कपूर के बेटे की तस्वीरें नहीं दिख रही हैं उन्हें छिपाया गया है