Snake Video: प्री-वेडिंग शूट में लड़का लड़की हो रहे थे रोमांटिक तभी विलेन की तरह सांप ने मारी एंट्री!
Dec 22, 2023, 20:19 PM IST
Snake Video: शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच एक प्री-वेडिंग शूट का वीडियो वायरल हो रहा है. वजह यह है कि शूट के वक्त एक सांप आ जाता है. इंस्टाग्राम अकाउंट @parshu_kotame_photography150 से प्री-वेडिंग शूट के इस वायरल वीडियो को शेयर किया गया है. देखिए वीडियो-