Dance Video: बेशर्म रंग पर लड़के ने Nora Fatehi की तरह किया डांस, कमर की लचक देख शर्मा जाएगी Deepika Padukone!
Oct 01, 2023, 16:57 PM IST
Dance Video: फिल्म पठान (Pathan) के गाने बेशर्म रंग (Besharam Rang) पर लड़के ने ऐसा जबरदस्त डांस (Dnce Video) किया है कि लोग भी हैरान रह गए. बता दें कि इस गाने में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) थे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का स्टेज पर चढ़ता है और नोरा फतेही (Nora Fatehi)का हुक स्टेप (Nora Fatehi Hook Step) करने लगता है. लड़के की कमर की लचक देख वहां बैठे लोग भी हैरान रह जाते हैं.