Breaking News: छात्रसंघ चुनाव को लेकर बड़ी खबर, राजस्थान यूनिवर्सिटी में बड़ी हलचल
Aug 22, 2022, 07:28 AM IST
जयपुर में NSUI में रुठे को मनाने का सिलसिला शुरु हो गया है. NSUI के आलाकमान ने महेश चौधरी को मनाने में सफल हो गए है. अपने समर्थकों के साथ महेश चौधरी ने रितु बराला को अपना समर्थन दे दिया. आपको बता दे कि NSUI ने अध्यक्ष पद के रितु बराला को टिकट दिया है. वही संजय चौधरी, निहारिका जोरवाल को भी मनाने की कोशिश चर रही है.