Atiq Ahmad son encounter : अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम का STF ने किया एनकाउंटर, झांसी में मार गिराया
Apr 13, 2023, 13:58 PM IST
Atiq Ahmad son encounter , Umesh Pal Murder Case: यूपी से बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी पुलिस ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया. खबर यह सामने आ रही है मोहम्मद गुलाम का भी एनकाउंटर हुआ है. पुलिस ने जानकारी दी कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए. दोनों के पास से विदेशी हथियार बरामद किए गए.