Breaking विधायक Shafia Khan पर क्यों दर्ज हुआ केस Ramgarh MLA Alwar News Rajasthan
Jul 06, 2022, 14:15 PM IST
Breaking : विधायक Shafia Khan पर क्यों दर्ज हुआ केस?। Ramgarh MLA। Alwar News। Rajasthan News #ShafiaKhan #RamgarhMla #AlwarNews नूपुर शर्मा को लेकर भड़काऊ और विवादित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में अजमेर पुलिस ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया है । सलमान चिश्ती से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है । आरोपी सलमान ने नूपुर शर्मा की हत्या करने वाले को इनाम देने बात वीडियो में कही थी और नशे की हालत में विवादित टिप्पणियां की गई थी । इस संबंध में अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में टीमें बनाकर आरोपी सलमान चिश्ती के घर के साथ ही अलग-अलग स्थानों पर दबिश देना शुरू किया । सोमवार को मीडिया और पुलिस के सामने आए इस वीडियो के बाद देशभर में हड़कंप मच गया था । जिसके चलते पुलिस ने भी अपनी जांच को तेज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास तेज किए जिसके बाद आरोपी सलमान चिश्ती को खादिम मोहल्ला स्थित अपने घर से ही गिरफ्तार किया गया । इस दौरान अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान उपाधीक्षक संदीप सारस्वत थाना प्रभारी दलबीर सिंह के साथ ही अन्य पुलिस जाब्ता और स्पेशल टीम के अधिकारी व जवान मौजूद रहे । गिरफ्तारी के बाद एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने बताया कि अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में खादिम का काम करने वाले सलमान चिश्ती को पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट और विवादित टिप्पणी सोशल मीडिया पर जारी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है