अंबानी के `अरंगेत्रम` सेरेमनी में बहू राधिका का शानदार डांस
Jun 06, 2022, 15:36 PM IST
अंबानी परिवार ( Ambani Family ) ने होने वाली बहू के लिए रखी 'अरंगेत्रम' सेरेमनी. जियो वर्ल्ड सेंटर ( Jio World Center ) में एक खास अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन. सेरेमनी अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ( Radhika Merchant ) के लिए रखी. राधिका मर्चेंट एक क्लासिकल डांसर ( Classical Dancer ) हैं. राधिका मर्चेंट ने किया पहली बार स्टेज पर परफॉर्म. राधिका के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाय हुए हैं. राधिका ने किया शानदार डांस. राधिका का लुक जीत रहा लोगों का दिल.